* युवक और नागरिकों ने पीटा शख्स को
* संविधान का प्रति का अपमान करने का आरोप
* हालात तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में
* जगह-जगह चक्काजाम
* कई स्थानों पर मार्केट धडाधड बंद
* आंदोलक सडकों पर, जलाए टायर
* इंटरनेट सेवाएं की गई बंद
परभणी./दि. 11 – शहर के डॉ. आंबेडकर पुतला परिसर में संविधान की कॉपी के एक शख्स द्वारा कथित अपमान के बाद यहां कई एरिया में हिंसक प्रदर्शन शुरु हो गए हैं. बुधवार को हडताल का आवाहन किया गया. लोगों ने सडकों पर उतरकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. मार्केट पूरी तरह बंद होने के साथ जगह-जगह चक्काजाम के समाचार मिल रहे है. पुलिस ने भीड को तितरबितर करने आंसू गैस के गोले छोडे. उसी प्रकार भारी स्टाफ तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने माना कि, हालात तनावपूर्ण है. किंतु यह भी दावा किया कि, स्थिति नियंत्रण में है. कई भागों में संचारबंदी (कर्फ्यू) लागू कर इंटरनेट सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है.
* देर रात लोग उतरे सडकों पर
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम यहां संविधान के कथित अपमान की घटना हुई. रात 12 बजे तक संपूर्ण परभणी में तनावपूर्ण शांति थी. पुलिस ने संबंधित शख्स को गिरफ्तार कर लिया. किंतु लोग और विशेषकर युवाओं ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपी को कडी सजा की मांग की. मांग के समर्थन में आज बुधवार को बंद का आवाहन किया गया. जिसके कारण पुलिस ने जगह-जगह तगडा बंदोबस्त तैनात किया.
* विविध हाईवे पर रास्ता रोको
पुलिस के बंदोबस्त के बावजूद लोग सडकों पर उतरे. विविध महामार्गो पर टायर जलाकर सडकों पर बैठकर चक्काजाम आंदोलन शुरु किया. देहाती भागों से भी प्रशासन को निवेदन देकर संबंधित घटना की तीव्र निंदा की गई. आंदोलन में कालोनी और बस्तियों से महिलाएं और युवतियां भी शामिल हो गई. मोर्चे निकालकर डॉ. आंबेडकर द्वारा रचित संविधान के अपमान का निषेध व्यक्त कर नारेबाजी की गई. यह मोर्चा कई एरिया से गुजरा.
* भारी बंदोबस्त, एसआरपी प्लाटून
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के सामने भी सैकडों लोग जमा हो गए. उन्होंने रस्ता रोको आंदोलन शुरु कर दिया. उपविभागीय अधिकारी दिनकर डंबाले, अपराध शाखा के निरीक्षक अशोक घोरबांड, नवा मोंढा के निरीक्षक शरद मरे, सहायक निरीक्षक बी.आर. बंदखडके सहित आरसीपी प्लाटून और पुलिस की विभिन्न टीमे पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को शांत करने का प्रयत्न किया. किंतु समाचार लिखे जाने तक भीड अडी हुई थी.
* मार्केट बंद
घटना के बाद से शहर के विभिन्न एरिया में सभी दुकाने और प्रतिष्ठान कुछ ही देर में बंद कर दिए गए. समाज माध्यमों से भी घटना की जानकारी फैली. जिससे सभी ओर तनावपूर्ण वातावरण हो गया था. मुख्य मार्ग सहित पुतले के सामने रास्ता रोको आंदोलन के कारण बसस्थानक, रेलवे स्टेशन, उडानपुल, वसमत महामार्ग, स्टेशन रोड, छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला परिसर ऐसे सभी भागों में सडकों पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी.
* पुलिस ने रखा संयम
शहर के कुछ भागों में दुकानों और वाहनों पर पथराव किया गया. हिंसक भीड के बावजूद पुलिस ने काफी देर तक संयम बरता. जब कुछ जगह वाहनों को आग लगाने की घटनाएं हुई तो पुलिस ने कुमक बढाई और लाठीचार्ज कर हिंसक भीड को भगाया. बल का उपयोग कर तितर-बितर किया गया. आंसू गैस के गोले छोडे जाने की जानकारी है. जिंतूर मार्ग, पाथरी मार्ग सहित विविध जगह आंदोलकों ने ठिया लगा दिया था.
* अफवाहों पर न दें ध्या
इस बीच आंदोलकों और जिलाधीश के बीच बैठक होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जिलाधीश ने परभणी शहर और जिले में शांति रखने का आवाहन किया है. विशेष कर युवाओं से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने का आवाहन कलेक्टर ने किया. कलेक्टर ने लोगों से अफवाहों पर कतई ध्यान न देने की अपील की. उधर सांसद अमोल कोल्हे ने भी लोगों से शांति बनाए रखने का आवाहन किया है. कोल्हे ने सरकार से तत्काल समाज विरोधियों पर कार्रवाई कर अशांति फैलानेवालों पर अंकुश लगाने की कोशिश की.
* एक को जिंदा जलाने की कोशिश
खबर के अनुसार बाबासाहेब के पुतले के सामने संविधान की प्रतिकृति का कांच किसी मनोरुग्ण ने फोड दिया. जिससे गुस्साई भीड ने उसे बेदम पीटा. पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया. आरोपी का नाम सोपान दत्तराव पवार (45) बताया गया है. इस बीच फोडे गए कांच को फिलहाल कपडे से ढंक दिया गया है.