अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तेज धूप से हो गई वोटर की मृत्यु

रायगढ./दि. 7- जिले में तापमान 41 डिग्री से आगे जा पहुंचा है. सुबह 9 बजे से ही धूप के चटके लग रहे है. महाड तहसील में भी पारा आज सुबह से 39 डिग्री से अधिक है.
किंजलोली बु. दाभेकर कोंड के प्रकाश चिनकाटे सुबह 9 बजे दाभेकर कोंड के केंद्र पर मतदान हेतु पहुंचे थे. केंद्र के बाहर धूप से तेज चक्कर आकर गिर गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी.

Back to top button