अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ग्रापं चुनाव के लिए मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित

19 को प्रारुप व 26 को अंतिम मतदाता सूची होगी प्रकाशित

मुंबई/दि. 15 – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च 2025 को जारी आदेशानुसार जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 की कालावधि के दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली राज्य की ग्राम पंचायतों के आमचुनाव तथा नवनिर्मित व विगत चुनाव में गलत प्रभाग रचना होने के चलते चुनाव नहीं होनेवाले ग्राम पंचायतों के चुनाव सहित निधन, इस्तीफे, अपात्रता व अन्य कारणों के चलते 28 फरवरी 2025 तक रिक्त हुए सरपंच व सदस्य पदों के उपचुनाव हेतु पारंपरिक पद्धति से मतदाता सूची को तैयार करने का कार्यक्रम चलाए जाने की घोषणा की गई है. जिसके तहत आगामी बुधवार 19 मार्च को प्रभागनिहाय प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जिस पर 19 मार्च से 24 मार्च के दौरान आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए जा सकेंगे. जिन पर सुनवाई पश्चात 26 मार्च को प्रभागनिहाय अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, ऐसी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्रक में दी गई है.

 

Back to top button