विश्व की सबसे छोटी महिला द्बारा मतदान
नागपुर/ दि. 19- गिनीज बुक में विश्व की सबसे कम उंचाई की महिला के रूप में दर्ज नागपुर की ज्योति आमगे ने यहां मतदान किया. वह लाल रंग की फ्रॉक पहनकर आयी थी. उसने मतदान पश्चात इंक लगाई तर्जनी दिखाई और लोगों से वोटिंग करने की अपील की. उनके परिवार जन इस समय उनके साथ थे. ज्योति किसन आमगे का जन्म नागपुर में हुआ. उम्र के पांचवें वर्ष तक उनकी उंचाई सामान्य थी. फिर उन्हें अॅकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी हुई. उनकी उंचाई नहीं बढी. ज्योति 2009 में फ्युजी टीवी के कार्यक्रम में आने के बाद लाइम लाइट में आयी . फिर गायक मीका सिंह के एक वीडियो में भी ज्योति आमगे दी थी. चैनल चार डाक्युमेंट्री बॉडी शॉक शो में भी ज्योति शामिल हुई थी. जिसमें डॉक्टर्स ने उनकी उंचाई नापी जो 61.95 सेंटीमीटर रही. विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में मान्यता मिली. उनका वजन केवल साढे पांच किलो रहा.