अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

* एक ही चरण में होगा महाराष्ट्र में मतदान
* 22 अक्तूबर को जारी होगी अधिसूचना
* 29 अक्तूबर से दाखिल किये जा सकेंगे नामांकन
* मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की पत्रवार्ता में घोषणा
* मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 तक
* कार्यकाल खत्म होने से पहले नई विधानसभा आएगी अस्तित्व में
मुंबई /दि.15- देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा आज एक पत्रवार्ता में महाराष्ट्र व झारखंड की विधानसभाओं के चुनावों का ऐलान करते हुए बताया गया कि, महाराष्ट्र में 22 अक्तूबर को चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 20 नवंबर को एक ही चरण के तहत महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों हेतु मतदान करवाया जाएगा. जिसके उपरान्त 23 नवंबर को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जाएंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा आज बुलाई गई पत्रवार्ता और चुनावों को लेकर की गई घोषणा के साथ ही महाराष्ट्र में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है, जो अब चुनाव के नतीजे घोषित होने तक जारी रहेगी.
बता दें कि, राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 26 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. जिससे पहले नई विधानसभा के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करते हुए मतगणना की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी. जिसके चलते मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही नये विधायकों का निर्वाचन हो चुका रहेगा. ऐसे में मौजूदा सदन का कार्यकाल खत्म होते ही नये सदन का गठन किया जा सकेगा.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने हेतु आचार संहिता लागू करने व निर्वाचन प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी देने के लिए बुलाई गई पत्रवार्ता में निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 20 नवंबर को मतदान होगा. महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
* 9.63 करोड़ मतदाता करेंगे नई सरकार का चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य के 36 जिलों में विधानसभा की 288 सीटें है और इन सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 20 नवंबर को एक ही चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. जिसके लिए तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची में राज्य के 9.63 करोड़ मतदाताओं के नाम पंजीकृत है, जिनमें से 1.85 करोड युवा मतदाता हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि, इस बार के चुनाव हेतु राज्य में 118600 पोलिंग बूथ होंगे, जिसमें से कुछ मतदान केंद्रों को दिव्यांगों व महिलाओं हेतु विशेष रुप से तैयार किया जाएगा. साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर होने वाली भीडभाड को टालने के लिए इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों में अतिरिक्त मतदान केंद्रों की व्यवस्था भी की जाएगी. सभी पोलिंग स्टेशन दो किमी के अंदर होंगे.
* बुजुर्गों को घर में मतदान करने का अवसर मिलेगा
85 वर्ष के वोटर घर से मतदान कर सकेंगे. पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसे बाद में देखा जा सकता है. इस बार चुनाव आयोग वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिये सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा.
* प्रत्याशियों को अपराधिक पृष्ठभूमि की देनी होगी जानकारी
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया है कि, क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट को अखबार में तीन बार विज्ञापन देकर इसके बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बहुत ही सख्त हिदायत दी गई है. अगर पक्षपात या प्रलोभन की जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी राजनीतिक और कैंडिडेट नियमों का पालन करते हुए निर्भय होकर कैंपेनिंग करें मगर दिशा निर्देशों का ध्यान रखे.

* महाराष्ट्र विधानसभा में पक्षीय बलाबल की मौजूदा स्थिति
भाजपा 103
शिवसेना (शिंदे) 40
राकांपा (अजीत पवार) 43
कांग्रेस 43
शिवसेना (ठाकरे) 15
राकांपा (शरद पवार) 10
अन्य 34
कुल 288

* महाराष्ट्र में मतदाता संख्या
9.63 करोड – कुल मतदाता
4.97 करोड – पुरुष
4.66 करोड – महिलाएं
20-29 आयु वर्ग में 1.85 करोड मतदाता
20.93 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे

* 8 विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल 145 पथक नियुक्त
इस पत्रवार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि, आदर्श आचार संहिता पर अमल करवाने हेतु के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल 145 पथक नियुक्त किये गये है. जिनके द्वारा उनके जिम्मे दिये गये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मेें आचार संहिता के अमल सहित निर्वाचन संबंधित विविध कामों का जिम्मा संभाला जाएगा. इसके तहत धामणगांव हेतु 21, बडनेरा हेतु 15, अमरावती हेतु 13, तिवसा हेतु 11, दर्यापुर हेतु 20, मेलघाट हेतु 21, अचलपुर हेतु 14 व मोर्शी हेतु 30 पथकों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button