6 महिने रुको, एक और विकेट जाएगी
राकांपा नेत्री सुप्रिया सुले ने किया बडा दावा

* राज्य के एक मंत्री को लेकर लगाए गंभीर आरोप
मुंबई./दि. 17 – राज्य की महायुति सरकार के पहले 100 दिन के दौरान एक मंत्री की विकेट गई है, वहीं अगले 6 महिने में एक और मंत्री की विकेट जानेवाली है. जिसका नाम अभी से घोषित करना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन जो अपनी पत्नी की आड लेकर छिपता है और सारे उद्योग करता है, उसका विकेट जरुर जाएगा, इस आशय का सनसनखेज दावा राकांपा नेत्री व सांसद सुप्रिया सुले द्वारा किया गया है.
शरद पवार गुट वाली राकांपा की जिला समीक्षा बैठक में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही सुप्रिया सुले ने अजित पवार गुट सहित पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि, अच्छा ही हुआ, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दोफाड हो गई. क्योंकि जो व्यक्ति अपनी पत्नी के वाहन में बंदूक रखने के साथ ही उसे हर कदम पर अडाता है ऐसे व्यक्ति के साथ हम पार्टी में काम ही नहीं कर सकते थे. ऐसे समय या तो वह व्यक्ति ही पार्टी में रहा होता या फिर मैं पार्टी छोडकर बाहर चली गई होती. क्योंकि मैं नैतिकता का साथ नहीं छोड सकती हूं.