अन्य शहर

संरक्षण के साथ स्टाइलिश लूक भी चाहिए

युवकों में बढ़ रहा है आकर्षक मोबाइल कवर का ट्रेण्ड

नागपुर/दि.6– मोबाइल यह प्रत्येक का जिगरी दोस्त बन गया है. इसके बगैर जीना असंभव हो गया है. इस पर मोबाइल का इस्तेमाल करते समय वह अधिक आकर्षक व स्टायलिश होना जरुरी माना जा रहा है. तब मोबाइल की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले कवर को ही फैशनेबल लूक सहित इस्तेमाल करने का ट्रेण्ड जोरों से शुरु है.
फिलहाल स्मार्ट फोन का जमाना है. कीमत में भी वह महंगे ही होते है. मोबाइल को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बैक कवर का इस्तमाल किया जाता है. मात्र सुरक्षा से अधिक स्टाइल, कवर का रंग, डिजाइन, आकार इन बातों को अधिक महत्व प्राप्त हुआ है. उस पर लोगों के बीच अपना स्मार्ट फोन सुंदर और अलग दिखाई दे, इस उद्देश्य से कवर का चयन किया जाता है. ड्रेस के रंग के अनुसार भी मोबाइल कवर लगाने का ट्रेण्ड लड़कियों में लोकप्रिय हो रहा है. रबर का कवर, लेदर कवर, फ्लॅप कवर, फायबर कवर, थ्रीडी डिजाइन, सुनहरा, मेटल इफेक्ट आदि विविध प्रकार बाजारों में उपलब्ध है. बावजूद इसके फोटो प्रिंट वाले कवर्स का उपयोग भेंट वस्तु के रुप में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. बाजार में 100 से एक हजार रुपए तक मोबाइल कवर उपलब्ध है.
इस बाबत एक मोबाइल विक्रेता ने बताया कि मोबाइल दिखने में अधिक आकर्षक होगा, ऐसे कवर की अधिक मांग है. उस पर भी 18 से 25 वर्ष आयु समूह के ग्राहकों की संख्या अधिक है.
कवर की कीमतें
* रबर का कवर    100 से 300
* लेदर कवर        100 से 500
* फ्लॅप कवर       200 से 1000
* थ्रीडी डिजाइन    300 से 1000
* मेटल कवर       200 से 500
* प्रिंटेड कवर       250 से 700

Back to top button