![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/mantraiaysa.jpg?x10455)
मुंबई/दि.29- मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र में सूखे के हालात बने है. जिस पर तत्काल उपाय योजना क्रियान्वित करने का निर्णय सरकार ने किया है. राज्य में अनेक भागों में सरकार की नजर वॉर रुम के माध्यम से रहेगी. अवर्षा के कारण बारिश के सीजन में भी कई भागों में टैंकर से जलापूर्ति करनी पड रही है. उसी प्रकार मराठवाडा में विशेषकर बारिश नहीं होने से किसान चिंतित है. मंत्रालय की सातवी मंजिल पर मुख्यमंत्री का वॉर रुम कार्यरत है. इसी में अब अकाल नियंत्रण वॉर रुम तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस वॉर रूम का अवलोकन करेंगे. अकालग्रस्त गांव, तहसीलों, जिलों पर यहां से निगरानी की जाएगी. उसी प्रकार अकाल की स्थिति से निपटने उपाय योजना भी होगी. फडणवीस ने 2015 में भी प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रकल्पों के लिए वॉर रुम स्थापित किया था. वॉर रुम के माध्यम से ही पुणे के रिंगरोड, विमानतल, समृद्धि हाईवे जैसे 50 से अधिक प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया. मविआ के दौर में मुख्यमंत्री ठाकरे ने इसका नामातंर संकल्प कक्ष किया था.