वर्धा पुलिस ने पकडा बैंक रॉबर
हैदराबाद व बंगलुरु में बैंक लूटने का था प्लान
* कई राज्यों में कर चुका है सेंधमारी
वर्धा/दि.31 – देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न घरों में चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका एक पेशेवर चोर वर्धा पुलिस के हाथ लगा है. जिसने वर्धा में चोरी करने के बाद हैदराबाद व बंगलुरु सहित अन्य कई स्थानों पर स्थित बैंकों के लॉकर को गूगल मैप पर सर्च करते हुए बैंकों को लूटने की योजना बनाई थी. लेकिन वर्धा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसकी योजनाओं पर पानी फेर दिया. इस चोर का नाम प्रशांत काशिनाथ करोसी (38, इस्कुर्ली, तह. करवीर, जि. कोल्हापुर) बताया गया है.
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह चोर अलग-अलग शहरों में पहुंचकर किसी लॉज में रहा करता था और किराये का रिक्षा लेकर पूरे शहर में घुमते हुए हाईप्रोफाइल सोसायटियों के बंगलों के रेकी किया करता था. जिसके बादे वह बंद पडे मकानों को अपना निशाना बनाते हुए वहां पर चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस चोर के खिलाफ विगत एक साल के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 93 अपराधिक मामले दर्ज है. जिसके तहत चोरी व सेंधमारी के मामलों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चोरी के मामलों का भी समावेश है.