अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आपकी दादी इंदिरा गांधी भी संविधान विरोधी थी क्या?

सांसद श्रीकांत शिंदे के सवाल से संसद में मचा हंगामा

नई दिल्ली/दि.14- इस समय चल रहे संसद के शीतसत्र दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाने के साथ ही स्वातंत्र्यवीर सावरकर के उस बयान का उल्लेख भी किया. जिसमेें सावरकर ने कहा कि, संविधान में भारतीय कुछ नहीं है. जिसके बाद शिंदे गुट वाली शिवसेना के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने राहुल गांधी को उनकी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं सावरकर के संदर्भ में भूमिका स्पष्ट करने की चुनौती देते हुए सवाल दागा कि, क्या आपकी दादी इंदिरा गांधी भी संविधान विरोधी थी. जिसके बाद विपक्षी सांसदों द्वारा जमकर हंगामा मचाना शुरु किया गया.
इसी हंगामे के बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना उबाठा को भी घेरने का प्रयास करते हुए सवाल दागा कि, राहुल गांधी द्वारा सावरकर का बार-बार किया जाने वाला अपमान ठाकरे गुट वाली शिवसेना को मंजूर कैसे हो सकता है. साथ ही सांसद शिंदे ने यह भी कहा कि, आज संविधान की दुहाई देने वाली कांगे्रस शुरु से ही संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के खिलाफ थी और कांग्रेस ने ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को पराजीत करने का काम किया था. जबकि आज डॉ. आंबेडकर द्वारा लिखे गये संविधान की वजह से ही गरीब घर में जन्मा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना है. साथ ही इसी संविधान ने महाराष्ट्र में एक ऑटो रिक्शा चालक को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया. वहीं दूसरी ओर देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 400 से सीधे 40 पर लाकर खडा कर दिया. वह भी कांग्रेसियों ने खाली पन्नों वाला संविधान हाथ में लेकर लोकसभा चुनाव में फेक नैरेटीव फैलाते हुए वोट हासिल किये थे.

Back to top button