अन्य शहर

धारणी पंचयात समिति की छत से टपक रहा पानी

अधिकारियों के कक्ष भी हुए जलमय

* पिछले कई वर्षों से यहीं आलम मगर कोई सुधार नहीं
धारणी/ दि.14 – बारिश का मौसम शुरु होते ही धारणी पंचायत समिति की ईमारत की छत से पानी टपकना शुरु हो जाता है. जिसके कारण अधिकारियों के कक्ष तक जलमय हो जाते है. पिछले कई वर्षों से इस ईमारत का यहीं आलम है, इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. इसी बहाने इस मौसम में अधिकारियों की मौजमस्ती हो जाती है.
पंचायत समिति पर शहर के विकास कामों की जिम्मेदारी होती है. हर तरह की सुखसुविधाओं का ध्यान रखना होता है. परंतु यहां की पंचायत समिति अपने ही ईमारत की छत का खयाल नहीं रख पा रही है, तो शहर के विकासों का क्या ध्यान रखेगी? ऐसा प्रश्न यहां के लोगों व्दारा उपस्थित किया जा रहा है. पंचायत समिति की ईमारत की छत जगह-जगह से खराब होकर उखडने लगी है. इसके बाद ही इसकी मरम्मत नहीं की जाती. छत कभी भी ढहकर बडी दुर्घटना हो सकती है. इस पंचायत समिति की ईमारत में अपना काम कराने के लिए नागरिकों को आना पडता है. बारिश शुरु होते ही इस खतरनाक ईमारत की छत से पानी टपकना शुरु हो जाता है. पूरी ईमारत में पानी भरा रहता है, जिसके कारण यहां के विकासात्मक काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैै. इसके बावजूद पिछले कई वर्षों से प्रशासन लापरवाही बरतते आ रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड रहा है.

Back to top button