दर्यापुर-आसेगांव रास्ते के वृक्षों को जलापूर्ति
गाड़गेबाबा मंडल द्वारा घोषित संकल्पना की पूर्ति
दर्यापुर/दि.19– दर्यापुर-आसेगांव मार्ग पर स्थानीय निर्माणकार्य विभाग द्वारा रास्ते को दोनों तरफ दर्यापुर से रामगाव तक फल व छाया देने वाले पेड़ों का नियोजनबद्ध तरीके से वृक्षारोपण किया गया है. यह पौधे सुस्थिति में बढ़ने के लिए इस विभाग के अधिकारी व मैलकुली कर्मचारियों ने गत तीन वर्षों से काफी मेहनत की है. इस वर्ष ग्रीष्मकाल की तीव्रता को देखते हुए इन पेड़ों को पानी देना अत्यंत आवश्यक था. जिसके चलते स्थानीय गाड़गेबाबा मंडल संस्था के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने इस बाबत ध्यानाकर्षित कर पानी सेवा देने की घोषणा की. पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था होते ही गत तीन दिनों से इस सेवा की शुरुआत कर उन्होंने स्वयं इस सेवाकार्य में सहभाग लिया है.
इसी रास्ते पर माहुली (धांडे) परिसर में मंडल का गोरक्षण उपक्रम स्थल होने के कारण पानी की व्यवस्था पूरी तरह से हो रही है. पानी टैंकर उपलब्ध करवाने पर गाडगेबाबा मंडल के सदस्य एवं ठेकेदार ध्रुव पाटील सगणे ने आभार व्यक्त किया. इस सेवा कार्य में सेवा देने वालों में उमेश इंगले, नामदेव गुडधे, ईशिनाथ नवलकार, वासुदेव गुडधे का समावेश है.