अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हम गुलाम नहीं

नाराज शिवतारे ने दी चेतावनी

नागपुर/दि.16-देवेंद्र फडणवीस सरकार के विस्तार में स्थान नहीं मिलने से तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना शिंदे और राकांपा अजित पवार के कई नेता नाराज बताए जा रहे है. इसी कडी में शिवसेना शिंदे गट के विजय शिवतारे खुलकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. शिवतारे ने आरोप लगाया कि, जातीवाद में महाराष्ट्र अब बिहार की राह पर है. उन्होंने यह भी कहा कि, ढाई साल बाद उन्हें मंत्री पद दिया गया तो वे स्वीकार नहीं करेंगे.
शिवतारे ने कहा कि, मंत्री पद नहीं मिला. उनसे ठीक बर्ताव भी नहीं किया गया. हम किसी के गुलाम नहीं हैं. मुख्यमंत्री से अपने निर्वाचन क्षेत्र के काम करवा लूंगा. शिवतारे ने कहा कि, तीनों नेता मिलने के लिए समय भी नहीं दे रहे हैं. यह बात अधिक चुभने वाली है.

भुजबल को राज्यसभा की ऑफर
राकांपा के नाराज वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को मनाने का बडा प्रयास किया जा रहा है. खबर है कि, पार्टी ने भुजबल को राज्यसभा में भेजने की पेशकश की है. भुजबल ने मंत्री पद नहीं मिलने से खुलकर अप्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, मनोज जरांगे से खुलकर लोहा लेना उन्हें महंगा पडा है. ऐसे मंत्री पद अनेक बार उनसे दूर किए गए. भुजबल ने स्पष्ट कहा कि, वे नाराज है. राज्यसभा की ऑफर नहीं स्वीकार करने की बात उन्होंने हाथों से मनाही के इशारे करते हुए की.

Back to top button