बंद कमरे में नहीं, हम खुलेआम करते है प्रत्याशी की घोषणा
कारंजा घाडगे में विधायक बच्चू कडू का कथन
* एक बार फिर महायुति से बाहर निकलने का किया ऐलान
वर्धा/दि.30 – जहां अन्य राजनीतिक दलों द्वारा बंद कमरों में बैठकर अपने उम्मीदवार तय किये जाते है. वहीं प्रहार जनशक्ति पार्टी एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसके द्वारा खुले मैदान में सबके सामने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाती है. इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, सत्ता परिवर्तन में तीसरी आघाडी की भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रहती आयी है. यह बात ठाकरे गुट के नेता संजय राउत व शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल जैसे लोगों ने बिल्कुल भी भुलना नहीं चाहिए. इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए एक बार फिर राज्य की सत्ताधारी महायुति से बाहर निकलने का संकेत दिया.
विगत शनिवार को वर्धा जिले के कारंजा घाडगे स्थित आठवडी बाजार परिसर में प्रहार जनशक्ति पार्टी का सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें आर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बच्चू कडू ने जय बेलखेडे को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही कहा कि, यदि राज्य के 288 में से 10 सीटों पर भी प्रहार पार्टी के विधायक निर्वाचित होते है, तो भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हम तय करेंगे. इस समय विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, इस वक्त प्रहार पार्टी के विधानसभा में केवल दो सदस्य ही है. लेकिन इसके बावजूद हम राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में आवाज उठाते रहते है. साथ ही सडक पर उतरकर आंदोलन भी करते है. जिसके चलते उनके खिलाफ करीब साढे तीन सौ अपराधिक मामले दर्ज है. लेकिन यदि सर्वसामान्यों के लिए काम करने की एवज में उनके खिलाफ दर्ज होने वाले मामलों की संख्या और भी अधिक बढती है, तो भी कोई हरकत नहीं है. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, प्रहार पार्टी में हर काम की शुरुआत रक्तदान से होती है और खुद उन्होंने अब क 115 बार रक्तदान किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. क्योंकि महाराष्ट्र के शायद ही किसी नेता ने उनकी तरह इतने बार रक्तदान किया होगा.