अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमें राजनीति में नहीं आना, आमजनों के लिए है संघर्ष

मनोज जरांगे पाटिल की घोषणा

* पुणे से बढे मुंबई की ओर
पुणे/दि.24- मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पूना में शानदार स्वागत स्वीकार करने के बाद आज सवेरे आगे मुंबई की ओर बढे. उनका लोणवला में स्टॉप रहेगा. इस बीच जरांगे ने कहा कि उन्हें राजनीति में नहीं आना. केवल समाज के युवाओं के लिए आरक्षण सुविधा की मांग वह कर रहे हैं. आमजनों के लिए संघर्ष करने का दावा उन्होंने किया. जरांगे के साथ हजारों मराठा युवक आगे मुंबई कूच कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई में भूख हडताल करने की घोषणा कर रखी है.
पुणे में मनोज जरांगे और उनके साथ पैदल चल रहे आंदोलनकारियों का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया. मार्च दौरान पाटिल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मुंबई में वाहनों को प्रवेश नहीं है, जमावबंदी का हमें नहीं पता. हमें मुंबई जाने का शौक भी नहीं है. सरकार ने कहा कि 54 लाख अभिलेख मिले है. उसका वितरण किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी डिमांड पुरानी है. फिलहाल मराठा समाज सडक पर आकर आंदोलन कर रहा है. सरकार को 7 माह तक समय दिया. अब नहीं रुकेंगे. जरांगे ने यह भी कहा कि हमारे बच्चे 90 प्रतिशत लाने के बाद भी घरों में बैठे हैं. जबकि 40 प्रतिशत अंक लानेवालों को नौकरी मिल रही है. हमें आरक्षण देना होगा. उनके आंदोलन में भगवे झंडे लेकर हजारों मराठा मुंबई की ओर जा रहे हैं. हर हर महादेव तथा छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए आगे बढे हैं.

Related Articles

Back to top button