अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

काम कर दिखायेंगे – शिंदे

नागपुर सत्र की आज समाप्ति

नागपुर/ दि. 21 – विधानमंडल के शीतसत्र का आज समापन हो रहा है. ऐसे में राज्य की परियोजनाओं और समस्याओं पर चर्चा के लिए कम समय मिला. यह बात स्वीकार करते हुए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भरपूर कार्य कर वे और सरकार विपक्ष के आरोपों का तगडा प्रत्युत्तर देगी.
विपक्ष ने मात्र 6 दिनों के नागपुर अधिवेशन पर सवाल उठाए. शासन पर अनदेखी का आरोप किया. मराठवाडा और विदर्भ के मुद्दों पर और अधिक समय चर्चा की मांग हो रही थी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का वितरण घोषित नहीं होने पर भी विपक्ष ने आरोप किए थे. ऐसे में उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कार्य कर बतायेंगे.

Back to top button