हम महाराष्ट्र को देंगे नया पर्याय
छ. संभाजी राजे ने पत्रवार्ता में की घोषणा
* राज्य में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायत तेज
* पत्रवार्ता में राजरत्न आंबेडकर भी रहे उपस्थित
* विधायक बच्चू कडू के साथ चल रही बातचीत
मुंबई /दि.5- राज्य की सत्ताधारी महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी एक ही सिक्के के दो पहलू है. ऐसे में महाराष्ट्र की जनता को तीसरा पर्याय देने हेतु हम आगे आ रहे है और सामान्य व्यक्ति को उसका अधिकार दिलाने का काम करेंगे. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए छत्रपति संभाजी राजे ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पौत्र राजरत्न आंबेडकर सहित अन्य कुछ राजनीतिक दलों को साथ लेते हुए तीसरी आघाडी के तौर पर विधानसभा चुनाव का सामना करने की बात कही.
इस पत्रवार्ता में छत्रपति संभाजी राजे ने कहा कि, विगत 15-20 दिनों के दौरान जनभावनाओं को देखने व समझमें के बाद हमने सुसंस्कृत महाराष्ट्र का पुननिर्माण करने हेतु जनता को एक अलग पर्याय देने की यात्रा शुरु कर दी है. जिसके लिए प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू के साथ हमारी बातचीत चल रही है और कुछ मुद्दों पर आम सहमति बनाने हेतु और एक-दो बैठके लेनी पडेगी. साथ ही स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के राजू शेट्टी व मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल से भी हमारी बात चल रही है. वहीं संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के पोते राजरत्न आंबेडकर हमारे साथ आ गये है और हम छत्रपति शिवाजी महाराज सहित शाहू, फुले, आंबेडकर के विचारों को लेकर आगे बढेंगे. इस पत्रवार्ता में यह भी कहा गया कि, तीसरी आघाडी द्वारा ओबीसी नेताओं के साथ भी बातचीत की जा रही है और समाज के सभी घटकों को साथ लेकर महाराष्ट्र को एक बेहतर पर्याय दिया जाएगा.