अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसमें कितनी ‘खुजली’ है, हम देख लेंगे

उद्धव ठाकरे ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना

मुंबई /दि.17- राज्य की ‘खोके’ सरकार ने एक तरह से मुंबई को विक्री हेतु निकाल दिया है. आम मुंबईकर हद्दपार हो जाना चाहिए. इसकी उन्होंने सुपारी ले रखी है. जिसकी जरुरत नहीं उससे हमारे सिर पर लादा जा रहा है और हमारे अधिकार वाले मराठी माणुसों को हाशिए पर ढकेला जा रहा है, यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, बल्कि अब किसमें कितनी ‘खुजली’ है, इसे हम देख लेंगे. इस आशय के शब्दों में शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य सहित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मुंबई में आरसीएफ कर्मचारी सेना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, इस सरकार के गिनकर दो-तीन माह बचे हुए है और चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन जरुर होगा. जिसके बाद सभी का हिसाब चुकता किया जाएगा. जिसके लिए जरुरत पडने पर एक बार फिर सन 1966 के दौर को दोहराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button