गए थे थाईलैंड घूमने, जर्मन युवती से किया दुराचार
सातारा के दो युवक थाईलैंड में गिरफ्तार

सातारा /दि.24- इस समय जहां एक ओर राज्य सहित देश में महिलाओं व युवतियों के खिलाफ आए दिन अन्याय व अत्याचार की घटनाएं सुर्खियां बन रही है, वहीं दूसरी ओर विदेश घूमने गए सातारा निवासी दो युवकों के कृत्य की वजह से राज्य सहित देश को शर्मिंदगी झेलनी पड रही है. थाईलैंड घूमने गए सातारा निवासी दो युवाओं द्वारा वहां पर एक जर्मन महिला के साथ दुराचार किए जाने का मामला उजागर हुआ है. जिसके चलते उन दोनों युवाओं को थाईलैंड की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए अपने हिरासत में लिया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सातारा जिला अंतर्गत कोरेगांव के रहनेवाले दो युवक घूमने-फिरने हेतु थाईलैंड गए थे और सूरतठानी प्रांत के रीन बीच पर घूमने के दौरान उन दोनों ने एक जर्मन महिला के साथ दुराचार किया. पश्चात पीडित महिला द्वारा कोह फांगन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच करनी शुरु की तथा सीसीटीवी फूटेज व गवाहों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संदेहित आरोपी के रुप में थाईलैंग घूमने हेतु पहुंचे सातारा निवासी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी रवानगी जेल में कर दी गई है.