अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगर बौद्धों ने हिंदू मंदिरों पर दावा कर दिया तो?

वंचित के एड. प्रकाश आंबेडकर ने दी भाजपा को चेतावनी

मुंबई/दि.30 – इस समय समूचे देश में मंदिर व मस्जिद को लेकर जबर्दस्त ढंग से वातावरण तपा हुआ है और कुछ मस्जिदों के नीचे मंदिर रहने के दावे भी किये जा रहे है. इसी मुद्दें को लेकर अब वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर का कहना रहा कि, भाजपा द्वारा बेवजह के मुद्दों को तुल देते हुए देश में सामाजिक सौहार्द के वातावरण को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि, यदि स्तुपों व बौद्ध प्रार्थना स्थलों पर बनाये गये हिंदू मंदिरों को हटाने के लिए बौद्ध धर्मियों द्वारा आंदोलन शुरु किया गया, तो इसकी भाजपा द्वारा पहले ही कल्पना कर लेनी चाहिए.
एड. प्रकाश आंबेडकर का कहना रहा कि, देश में साम्प्रदायिक शांति व धार्मिक सौहार्द बनाये रखने के लिए बौद्ध धर्मियों ने धार्मिक प्रार्थना स्थलों हेतु कानून की कट ऑफ डेट को स्वीकार कर लिया है. इसी तरह हिंदुओं ने भी कट ऑफ डेट को स्वीकार करते हुए शांति बनाये रखनी चाहिए. लेकिन भाजपा व आरएसएस द्वारा प्राचीन मस्जिदों को हिंदू इतिहास के साथ जोडते हुए बेवजह ही मस्जिदों के सर्वे व खुदाई के काम करवाये जा रहे है. यदि इसी तरह से वैदीक हिंदू शासकों द्वारा उद्धस्त किये गये बौद्ध स्तुपों व प्रार्थना स्थलों के ढेर पर बनाये गये प्राचीन मंदिरों पर यदि बौद्ध समुदाय द्वारा दावा किया जाने लगा, तो इसके लिए भी भाजपा ने तैयार रहना चाहिए.

Back to top button