अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अजीत पवार ने जब शक्कर कारखाना संचालकों को धकेला पीछे

पुणे/दि.28 – बारामती तहसील अंतर्गत मालेगांव सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में आज छत्रपति शिवाजी महाराज के नवनिर्मित पुतले का अनावरण उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों किया गया. इस समय कोनशिला के पास डेप्युटी सीएम अजीत पवार के साथ फोटो खिचाने हेतु कारखाना संचालकों की अच्छी-खासी भीड इकठ्ठा हो गई थी. यह देखकर अजीत पवार ने आगे आते हुए सभी संचालकों को पीछे धकेला. जिसकी वजह से उपस्थितों में जबरदस्त हंसी व्याप्त हो गई.
ज्ञात रहे कि, अजीत पवार अपनी विशिष्ट शैली के लिए पहचाने जाते है और हमेशा ही सपाट व स्पष्ट बोलते है. वहीं अब अजीत पवार द्वारा आज किए गए कृत्य को लेकर भी अच्छी-खासी चर्चाएं चल रही है.

Back to top button