अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे की सभा रद्द हुई तो प्रत्याशी की हालत खराब, सीधे अस्पताल में भर्ती

मुंबई /दि.11- इस समय हर ओर विधानसभा चुनाव की अच्छी खासी धामधूम चल रही है. जिसके तहत जगह-जगह पर प्रचार सभा व रोड शो सहित नेताओं की पदयात्राओं का दौर चल रहा है. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा इस बात के लिए प्रयास किये जा रहे है कि, उनकी पार्टी के बडे नेता व स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में आये. इसी के तहत श्रीरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से शिंदे गुट के प्रत्याशी रहने वाले भाउसाहब कांबले ने अपने प्रचार हेतु मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जनसभा का आयोजन किया था. परंतु ऐन समय पर सीएम शिंदे का श्रीरामपुर दौरा रद्द हो गया और वे इस जनसभा में उपस्थित रहने हेतु नहीं आ पाये. जिसके चलते शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी भाउसाहब कांबले को अचानक ही पसीना छुटने लगा और उनकी तबीयत बिगड गई. जिसके चलते भाउसाहब कांबले को इलाज हेतु श्रीरामपुर शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर पता चला कि, भाउसाहब कांबले ने ऐन समय पर सीएम शिंदे का दौरा रद्द हो जाने का जमकर टेंशन ले लिया था. जिसकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, श्रीरामपुर विधानसभा में महायुति के ही दो प्रमुख उम्मीदवार आमने सामने है. जिसके तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से भाउसाहब कांबले तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से लहु कानडे को उम्मीदवारी मिली है. दो दिन पूर्व ही लहु कानडे के प्रचार हेतु राकांपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे की सभा हुई. जिसके बाद कांबले के प्रचार हेतु सीएम शिंदे की सभा नियोजित थी. परंतु यह सभा ऐन समय पर रद्द हो गई. जिसे लेकर भाउ साहब कांबले ने आरोप लगाया कि, महायुति में ही शामिल कुछ नेताओं द्वारा उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ काम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button