अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जब फडणवीस ने किया रोहित पवार का मुंह बंद

मामला पटवारी भर्ती में 1 हजार रुपए फीस का

मुंबई./दि.3- राकांपा के रोहित पवार ने पटवारी भर्ती का विषय पुनः सदन में उपस्थित कर उम्मीदवारों से शासन द्वारा 1 हजार रुपए फीस पर सवाल उठाए तो उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अकाट्य तर्क देकर उनकी बोलती बंद कर दी. दरअसल, राकांपा अपने युवा नेता रोहित पवार को आगे कर रही है. पार्टी की तरफ से सदन में महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेने रोहित को मौका दिया जा रहा है.
रोहित द्वारा हजार रुपए फीस का विषय उठाने पर फडणवीस ने पूरा हिसाब सदन में रखा. उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए से सरकार गरीब नहीं होती तो अमीर भी नहीं होती. फीस रखने के पीछे विद्यार्थियों को परीक्षा की गंभीरता समझने की मंशा है. जो युवक या समूह फीस का मुद्दा उपस्थित कर रहे हैं. यहीं लड़के क्लासेस के लिए 50-50 हजार रुपए देते हैं. पुणे के क्षेत्र विशेष में स्पर्धा परीक्षा अथवा जो भर्ती परीक्षा है, वह क्लास वाले ही करते हैं. विद्यार्थियों पर उन्हीं का कंट्रोल है. मेरे पास इस बात की रिपोर्ट्स है कि मांग के पीछे क्लास वाले ही है. फडणवीस ने कहा कि कैबिनेट बैठक में भी फीस का मुद्दा उपस्थित हुआ था. तब मुख्यमंत्री से चर्चा हुई थी. भर्ती परीक्षा की गंभीरता विद्यार्थियों के ध्यान में लाने के लिए अधिक फीस रखी गई. फडणवीस के जवाब पर रोहित पवार ने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि आपका उत्तर समाधानकारक नहीं है. पवार ने आरोप लगाया कि परीक्षा लेने वाली एजंसियों की तिजोरी भरी जा रही है.

Back to top button