अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पत्नी को गाली दी तो चचरे भाई को पांचवी मंजिल से नीचे फेंका

पुणे/दि. 18 – पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी को गाली देने की वजह को लेकर दो चचेरे भाईयों में जमकर विवाद हुआ और महिला का पति रहनेवाले चचेरे भाई ने अपने चचेरे भाई को पांचवी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे नीचे गिरे युवक की गंभीर रुप से घायल होकर मौत हो गई. यह घटना नांदेड सिटी के पास घायरी गांव परिसर के मते नगर स्थित कपिल अपार्टमेंट में घटित हुई. इस घटना से पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. मृत का नाम अमर किसन देशमुख (34) बताया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने राजू भुरेलाल देशमुख (घायरी गांव) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button