
यवतमाल/दि. 5 – एक कुरियर सर्विस के डिलीवरी बॉय ने फोन करने के बाद ‘सर’ नहीं कहा तो इससे भडके पुलिस निरीक्षक ने डिलीवरी बॉय को पहले तो फोन पर अश्लील गालियां दी और फिर चार पुलिस कर्मचारियों के साथ कुरियर सर्विस के ऑफीस में जाकर डिलीवरी बॉय के साथ जबरदस्त मारपीट की. विगत 23 फरवरी को आर्णी में घटित इस घटना के चलते पुलिस अधिकारियों की मनमानी का उदाहरण सामने आया है. साथ ही इस समय सोशल मीडिया पर थानेदार व कुरिअर बॉय के बीच हुई बातचीत की ऑडीओ तथा थानेदार द्वारा की गई मारपीट की वीडियो क्लिप जमकर वायरल हुई है. जिसे देखकर आम नागरिकों में पुलिस महकमे के खिलाफ अच्छा-खासा रोष देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आर्णी स्थित सनराईज लॉजिस्टिक में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करनेवाला धीरज गेडाम पार्सल पहुंचाने का काम करता है. जिसके पास आर्णी पुलिस स्टेशन के थानेदार रहनेवाले केशव ठाकरे के नाम पर एक पार्सल आया था और पार्सल पर केशव ठाकरे, आर्णी व मोबाइल क्रमांक लिखा हुआ था, ऐसे में पुष्टि करने हेतु डिलीवरी बॉय ने पार्सल पर दर्ज मोबाइल क्रमांक पर संपर्क साधा और पूछा कि, क्या आप केशव ठाकरे बोल रहे है. लेकिन इतना पूछते ही थानेदार केशव ठाकरे भडक गए और उन्होंने ‘केशव ठाकरे तेरा नौकर है क्या, तू किससे बात कर रहा है तुझे मालूम है क्या, मैं यहां का थानेदार हूं’ कहते हुए उस डिलीवरी बॉय को जमकर गालियां दी. साथ ही ‘तू जहां है, मैं वहां आकर तुझे बताता हूं कि मैं कौन हूं’ कहते हुए धमकाया. इसके बाद थानेदार केशव ठाकरे चार पुलिस कर्मियों के साथ कुरियर के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने डिलीवरी बॉय धीरज गेडाम के साथ डांटदपट करते हुए उस पर हाथ भी उठाया. यह पूरी घटना कुरियर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि, थानेदार व उनके पुलिस कर्मी किसी गुंडा टोली की तरह दुकान में घूसें थे और कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए वहां पर बडी शान के साथ बैठते भी है. इस घटना की वीडियो क्लिप के साथ ही डिलीवरी बॉय द्वारा की गई कॉल और उसे थानेदार ठाकरे द्वारा दी गई गालियों वाली बातचीत की ऑडिओ क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत सप्ताह ही आर्णी पुलिस द्वारा छापे की कार्रवाई किए जाने के बाद एक शराब विक्रेता की संदेहास्पद रुप से मौत हो गई थी. ऐसे में थानेदार केशव ठाकरे के कामकाज को लेकर सवालियां निशान उठने शुरु हो गए है.