शराब का ग्लास फूटा तो ग्राहक को उतारा मौत के घाट
नागपुर में एक माह के भीतर घटित हुआ 14 वां हत्याकांड

नागपुर/दि.1 – नागपुर शहर में विगत अप्रैल माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं हत्या की कोई वारदात घटित होती रही. जिसके तहत विगत मंगलवार को वाडी परिसर स्थित शराब के अड्डे पर आए व्यक्ति के हाथ से कांच का ग्लास नीचे गिरकर फूट जाने की वजह के चलते शराब अड्डे के व्यवस्थापक व कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मारे गए व्यक्ति का नाम सूरज सुभाष भलावी (27, सोनबान नगर, वाडी) बताया गया है. जिसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक सूरज भलावी बेरोजगार था और जो काम मिल जाए, वह काम करते हुए शराब पिया करता था. विगत मंगलवार की रात वाडी में खडगांव रोड स्थित सायरे नामक व्यक्ति की देशी दारु दुकान पर शराब पीने के लिए सूरज भलावी पहुंचा और शराब पीते समय सूरज की हाथ से कांच का ग्लास निचे गिरकर फूट गया. जिसके चलते शराब अड्डे के मालिक ने सूरज के साथ दांटदपट की साथ ही शराब अड्डे के कर्मचारी विशाल दिवेकर, रोहित वरखडे, संदीप चव्हाण, सुनील गोटे व प्रभाकर चिंतामणी सहित कुछ अन्य लोगों ने सूरज के साथ मारपीट करने के साथ ही उसे कमरे में ले जाकर लाठियों से पीटा. जिसके बाद उसे गंभीर रुप से घायल अवस्था में सडक पर लाकर फेंक दिया गया. जहां पर वह रातभर तडपता रहा. इसकी ओर ध्यान जाने पर कुछ लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान सूरज भलावी की मौत हो गई. ऐसे में वाडी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया. परंतु शराब अड्डे के मालिक सायरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पुलिस को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है.