अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

दटके और बावनकुले की जगह विधान परिषद में कौन?

दयाशंकर तिवारी, संदीप जोशी के नाम चर्चा में

नागपुर/दि. 27 – विधान परिषद सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले और प्रवीण दटके के विधानसभा चुनाव में विजयी होने से उनके स्थान पर नए नामों की चर्चा अभी से प्रारंभ हो गई है. नागपुर जिले में बीजेपी के कई नेताओं की चुनाव में सक्रिय भूमिका से पार्टी को अच्छी सफलता प्राप्त हुई. ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले विधान परिषद में नियुक्तियों पर जोर रहेगा. इसलिए कई नाम की चर्चा शुरु हो गई है. उनमें महापौर रहे संदीप जोशी, दयाशंकर तिवारी, संजय भेंडे, सुधाकर कोहले, डॉ. राजीव पोतदार का समावेश है.
उच्च सदन के सदस्य के निचले सदन में चुने जाने पर डेढ माह के अंदर त्यागपत्र देना होता है. बावनकुले नागपुर स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से उच्च सदन पहुंचे थे. ऐसे में स्थानीय निकाय के चुनाव ही प्रलंबित होने से चुनाव के बाद यह विधायक पद भरा जा सकेगा. प्रवीण दटके विधायकों के कोटे से चुने गए थे. उनका कार्यकाल जून 2026 तक है. ऐसे में सरकार स्थापना के कुछ समय बाद इस सीट के चुनाव की संभावना है. जिसके कारण भूतपूर्व महापौर सहित अनेक नामों की चर्चा चल रही है. उपराजधानी में अगले माह शीत सत्र शुरु होना है. जिसके साथ राजनीतिक गरमाहट रहेगी. अभी तो सरकार गठन और उपरांत पूर्ण बजट आदि की तैयारी चल रही है.

Back to top button