कौन कहां प्रचार करेंगा, दौरे होंगे !
भाजपा का गोलाबारूद अब महाराष्ट्र में उतरेंगा
मुंबई/दि.8- हरियाणा की विजय के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय जनता पार्टी ने अब महाराष्ट्र पर पूरी तरह ध्यान केंद्रीत कर दिया है. भाजपा के दिग्गज नेता शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतर चुके है.
भाजपा का प्रचार अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निर्भर रहने वाला है. मोदी की राज्य में पहली प्रचार सभा धुले में हो रही है. मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शहा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पूर्व मंत्री स्मृती इरानी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पुष्करसिंह धामी, मनोज तिवारी, पंकजा मुंडे यह सभी नेता शुक्रवार से राज्य में प्रचार की धूम मचाने वाले है.
यहां होगी स्टार प्रचारकों की सभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- धुले और नाशिक
गृहमंत्री अमित शहा- शिराला, दक्षिण कराड, सांगली, इचलकरंजी,
नितिन गडकरी – आमगांव, गोंदिया
देवेन्द्र फडणवीस- धुले शहर, पश्चिम, दक्षिण व उत्तर नागपुर
स्मृती इरानी- विलेपार्ले, कल्याण पूर्व, मीरा भाईंदर
प्रमोद सावंत- कोल्हापुर दक्षिण
पुणे में होगी मोदी की सभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले मंगलवार यानि 12 नवंबर को पुणे में जाहिर सभा लेगें. इस सभा में लगभग एक लाख से अधिक नागरिक उपस्थित रहेंगे. इसके लिए महायुति प्रयत्नशील है.