
सांगली/ दि. 22 –पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कार की ठोस से बाइक चकनाचूर हो गई. भीषण दुर्घटना में चीनी मिल मजदूर दंपत्ति की बेटे सहित मृत्यु हो गई. दर्दनाक हादसे के शिकार लोगों के नाम सुरेश शिंदे (29), पत्नी संजना (28) और एक वर्ष का बेटा ज्ञानेश्वर हैं. दुर्घटना रत्नागिरी- नागपुर हाईवे पर शनिवार तडके हुई. हादसे के बाद कार चालक भाग गया.