मराठा आरक्षण की बैठक में क्यों नहीं गए मविआ के नेता?
मनोज जरांगे पाटिल ने उठाया सवाल
जालना/दि.11 – मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की महायुति सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में गैर हाजिर रहते हुए महाविकास आघाडी के नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, वे मराठा समाज को ओबीसी संवर्ग के तहत आरक्षण देने को लेकर तैयार नहीं है और शायद किसी गुप्त एजेंडा पर काम कर रहे है. ऐसे में मराठा आरक्षण को लेकर महाविकास आघाडी के नेताओं ने अपनी भूमिका तुरंत स्पष्ट करनी चाहिए.
इस मुद्दे को लेकर मीडिया के साथ बात करते हुए मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि, महाविकास आघाडी के नेताओं ने विपक्ष होने के नाते उस बैठक में जरुर जाना चाहिए था. साथ ही मराठा समाज को ओबीसी संवर्ग के तहत ही आरक्षण दिये जाने की मांग भी उठानी चाहिए थी. लेकिन सत्तापक्ष व विपक्ष द्वारा मराठा समाज को दिग्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में अब 13 जुलाई के बाद होने वाली मराठा समाज की बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी.