* अजीत पवार ने कांटेवाडी में की कार्यकर्ताओं से भेंट
बारामती/ दि. 2- राजनीति के बाद सामाजिक और पारंपरिक आयोजनों में भी शरद पवार परिवार का विभाजन आज देखने मिला. जब बडे पवार ने गोविंद बाग में और अजीत पवार ने यहां कांटेवाडी में दिवाली पाडवा मनाया. कार्यकर्ताओं से करीबियों से भेंट की शुभकामनाएं दी. बधाई दी. जब पवार परिवार के अलग-अलग पाडवा के बारे में पूछा गया तो पार्थ पवार ने स्पष्ट कहा कि अब अलग- अलग ही त्यौहार मनाये जायेंगे. दो जगह दो पाडवा कार्यक्रम आयोजित होंगे. युगेन्द्र पवार को दी गई उम्मीदवारी पसंद नहीं आने की बात भी पार्थ पवार ने कही.
उल्लेखनीय है कि पार्थ के पिता उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बारामती से चुनाव लड रहे हैं. शरद पवार की राकांपा ने युगेन्द्र पवार को उनके मुकाबले में खडा किया है. इसलिए आज दोनों नेताओं की दीपावली पाडवा का कार्यक्रम अलग- अलग हुआ. पार्थ पवार ने यह भी कहा कि अब हमारे राजकीय विचार पृथक है. कभी नहीं जुडेंगे. पार्थ ने कहा कि शरद पवार को मिलने हमेशा जाते रहे है. आज भी जायेगे. परिवार के बडे लोगों का आशीर्वाद, काम आता है. अवश्य लेंगे.