कडू की विधायकी क्यों नहीं रद्द हुई
कांग्रेस ने केदार पर कार्रवाई का किया विरोध

नागपुर/दि. 25- नागपुर जिला बैंक के 150 करोड के घोटाले में 5 वर्ष की सजा पाने पश्चात सुनील केदार की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने से कांग्रेस तमतमा उठी है. कांग्रेस ने विधायक बच्चू कडू को भी कोर्ट व्दारा 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उन पर इस तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने का सवाल उठाया. नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने भाजपा के दो अन्य विधायकों सुधीर पारवे का भी नाम लिया. कडू और पारवे को कोर्ट ने सजा सुनाई. उनकी सजा पर उपरी अदालत ने रोक लगा दी. वडेट्टीवार ने कहा कि सुनील केदार ने नागपुर जिला ग्रामीण में भाजपा को खडे नहीं होने दिया इसलिए भाजपा ने प्रतिशोध लेने की कोशिश शुरु की है. भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने किसी भी स्तर पर जा सकती है.
* राणा और स्वामी का भी लिया नाम
सोलापुर से कांग्रेस प्रवक्ता काकासाहब कुलकर्णी ने सांसद नवनीत राणा और डॉ. जय सिद्धेश्वर महाराज महास्वामी की लोकसभा सदस्यता तत्काल रद्द करने की मांग उठाई. दोनों ही सांसदों के जाति प्रमाणपत्र को कोर्ट ने खारिज किया है. कुलकर्णी ने कहा कि जब केदार की सदस्यता जा सकती है तो उससे पहले स्वामी और राणा पर कार्रवाई होनी चाहिए.