अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पत्नी ने दी ठंडी सब्जी, पति ने लिया आत्महत्या का निर्णय

पुलिस की सतर्कता से पति की बची जान

* नागपुर शहर के पाचपावली थाना क्षेत्र की घटना
नागपुर/दि. 8 – पति काम से घर लौटा और उसने अपनी पत्नी से खाना परोसने कहा. टीवी धारावाहिक देखने में मग्न रही पत्नी ने खाना परोसा लेकिन उसने ठंडी सब्जी दी इस कारण पति ने संतप्त होकर विवाद किया. विवाद बढने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन पति के चिखने पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर उसकी जान बचाई. मामूली विवाद पर से घटित इस घटना के कारण कुछ समय के लिए खलबली मच गई थी. शहर के पाचपावली थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रात 8.30 बजे के दौरान पाचपावली-ठक्करग्राम परिसर में गश्त पर रहते बीट मार्शल जवान को पुलिस नियंत्रण कक्ष का संदेश पहुंचा. लष्करीबाग परिसर में एक महिला और बच्चे के साथ शराब के नशे में पति ने मारपीट की और दोनों को घर के बाहर निकाल दिया. पति ने दरवाजा भीतर से बंद कर दिया था. बीट मार्शल अतुल और मनोज ने तत्काल थानेदार बाबुराव राऊत को घटना की जानकारी दी. राऊत ने फौरन प्रफुल और देवेंद्र नामक दो जवानों को भेजा. चारो बीट मार्शल के पहुंचने के बाद उन्हें दरवाजा बंद दिखाई दिया. इन जवानों ने दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया तब चारो तरफ अंधेरा था. लेकिन रोशनी कर जब जायजा किया तब संबंधित महिला का पति पंखे पर फांसी लगाया हुआ दिखा. प्रफुल और देवेंद्र ने दौडते हुए उसके पैर पकड लिए और अतुल ने स्टुल लेकर ओढनी काटी. पश्चात इन जवानों ने भयभित पति को शांत किया. पत्नी द्वारा गरम सब्जी न देने से संतप्त होकर यह कदम उठाया रहने की जानकारी पति ने दी. पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंघल को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने चारों बीट मार्शल सहित थानेदार बाबुराव राऊत को कार्यालय बुलाकर उन्हें सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button