अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

क्या महंगे होंगे लैपटॉप

जनवरी से आयात पर निर्बंध

* देश के उद्योगों को प्रोत्साहन देने केंद्र की भूमिका
नागपुर/दि.19- लैपटॉप, कम्प्युटर और टैबलेट सहित अनेक उपकरणों के आयात पर अगले वर्ष जनवरी से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. केंद्र सरकार ने देश में संगणक उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए उपरोक्त आशय का निर्णय लेने की जानकारी खबर में दी गई है. कहा गया कि आयात पर प्रतिबंध लगाने से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनियों को लाभ होगा. दूसरी ओर कहा जा रहा कि आयात पर पाबंदी से लैपटॉप सहित जरुरी उपकरणों के दाम बढ सकते है.
10 अरब डॉलर का उद्योग
लैपटॉप, टैबलेट, पीसी का सालाना उद्योग 8 से 10 अरब डॉलर का है. जनवरी से केंद्र व्दारा तय प्रारुप के अनुसार आयात पर बंधन डालने से संपूर्ण उद्योग की पूर्नरचना होगी. फिलहाल आयातीत कल पूर्जे और कच्चे माल पर यह इंडस्ट्री बडे प्रमाण में निर्भर है. यह निर्भरता भी कम होने का दावा किया जा रहा है.
सरकार ने की सहायता
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री को बढाने के लिए भरपूर सहायता और अवधी दी. अगले सप्ताह से विविध कंपनियों के साथ केंद्र सरकार की पाबंदियों के बारे में चर्चा होने की संभावना है. मंत्रालय नया प्रारुप बना रहा है. जिसमें आयात को मान्यता दी जाएगी. आयात के लिए संबंधित कंपनी को हर समय सरकार की अनुमती लेना आवश्यक हो जाएगा. इस प्रावधान पर कंपनियों व्दारा ऐतराज उठाए जाने की संभावना हैं. कंपनी का कहना है कि इस तरह से इंडस्ट्री नहीं चलेंगी. अमेरिका पर इसका सर्वाधिक परिणाम होने की संभावना भी बताई जा रही.
स्थानीय उत्पाद को प्रोत्साहन
देश में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की उत्पादन क्षमता बढाने के लिए आयात प्रतिबंधों का लाभ होने का दावा किया जा रहा है. डेल, एस्सर, एचपी, लेनेवो जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में उत्पादन बढाने का प्रोत्साहन मिलेगा. लगभग सभी कंपनियों के उत्पादन में भारत में शुरू हो गए है.

Related Articles

Back to top button