भाजपा को हराने सफल रणनीति बनाएंगे
आठ दिनों में राज्य का दौरा शुरु करुंगा
* लोगों से जोरदार प्रतिसाद
* शरद पवार की पत्रकार परिषद
मुंबई/दि.16- राकांपा सर्वेसर्वा शरद पवार ने उन्हें लेकर प्रदेश और देश में शुरु तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने पत्रकार परिषद में आरोप लगाया कि भाजपा धरम और समुदाय के नाम पर देश के लोगों में दरार बढ़ा रही है. विभाजन दिवस मनाना गलत है. भाजपा को पराजित करने आगामी 31 अगस्त से यहां हो रही विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में सफल रणनीति बनाएंगे. पवार का यह संवाददाता सम्मेलन समाचार लिखे जाने तक शुरु था. पवार के गत शनिवार को भतीजे तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से भेंट करने के बाद नाना प्रकार की चर्चा शुरु हो गई थी. सभी पर अल्पविराम लगाते हुए पवार ने आगामी 8-10 दिनों में राज्य का सघन दौरा शुरु करने की बात भी कही. पवार ने कहा कि पार्टी में विभाजन के बाद भी भारी तादाद में लोग उनसे मिल रहे हैं. पुणे, सांगली, सातारा, सोलापुर, बारामती में वे लोगों से मिले. लोगों ने साथ देने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने उनके रवैये की प्रशंसा की है.