अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
साई चरणों में अर्पित सोना गलाएंगे
पेंडेंट, सिक्के, पादुका बनाने की अनुमति
* संस्थान के पास है 470 किलो गोल्ड
शिर्डी/दि.20- शिर्डी के श्री साई बाबा संस्थान के 31 मार्च 2016 तक प्राप्त और पिघलाने योग्य सोने को पिघलाकर उसके सिक्के, पेंडेंट, पादुका बनाने की शासन से मांगी गई अनुमति शुक्रवार को प्राप्त हो गई. इस काम में 2 करोड 71 लाख रुपए का खर्च होगा. विधि व न्याय विभाग ने इसकी स्वीकृति दी है. 255 किलो सोना पिघलाकर 240 किलो पिवर सोना मिलेगा. संस्थान के पास लगभग 470 किलो सोना है. उसी प्रकार अंदाजन 6 हजार किलो चांदी भी है. विविध शासकीय बैंकों में करीब 2700 करोड रुपए जमा है.