अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शाहू महाराज की अनदेखी को नहीं करेंगे बर्दाश्त

संभाजीराजे छत्रपति ने अपनाई आक्रामक भूमिका

* शपथविधि समारोह के विज्ञापन में शाहू महाराज का फोटो नहीं रहने को लेकर भडके
मुंबई /दि.5- राज्य की महायुति सरकार के शपथग्रहण समारोह हेतु जारी किये गये विज्ञापनों में प्रकाशित महापुरुषों के छायाचित्रों में छत्रपति शाहू महाराज का छायाचित्र शामिल नहीं किये जाने को दुर्भाग्यजनक बताते हुए स्वराज्य पार्टी के मुखिया संभाजीराजे छत्रपति ने चेतावनी दी है कि, छत्रपति शाहू महाराज की अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अत: भाजपा ने अपनी इस गलती को त्वरित दुरुस्त करना चाहिए. क्योंकि महाराष्ट्र को बनाने में शाहू, फुले, आंबेडकर का सबसे बडा योगदान है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के शपथविधि समारोह का निमंत्रण देने हेतु भाजपा ने राज्य के सभी प्रमुख अखबारों को फुल पेज विज्ञापन दिये है. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व मुंबई प्रदेशाध्यक्ष आशीष शेलार जैसे भाजपा नेताओं के छायाचित्र सहित कई महापुरुषों के छायाचित्र भी प्रकाशित किये गये है. परंतु इस विज्ञापन में छत्रपति शाहू महाराज सहित शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे व शिवसेना के दिवंगत नेता आनंद दीघे के छायाचित्रों का समावेश नहीं है. जबकि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा व महायुति द्वारा शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के नाम व छायाचित्र का जमकर प्रयोग किया गया था. ऐसे में भाजपा की ओर से जारी विज्ञापन को लेकर पूरे राज्य में अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है.

Back to top button