* परिवर्तन महाशक्ति की क्या बढेगी ताकत?
पुणे/दि. 20 – तीसरे मोर्चे की ताकत बढाने के लिए मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल और वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर को परिवर्तन महाशक्ति से जोडने का प्रयास करने की बडी बात राजू शेट्टी ने कही. स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता और भूतपूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि, उक्त दोनों नेताओं के साथ मेल मुलाकात का हमारा प्रयत्न है. हम चाहते हैं कि, तीसरे मोर्चे को मजबूती देने के वास्ते उपरोक्त दोनों बडे नेता मनोज जरांगे एवं बालासाहब आंबेडकर भी हमारे साथ आ जाए. उल्लेखनीय है कि, यहां हुई बैठक पश्चात विधायक बच्चू कडू, पूर्व सांसद संभाजी राजे और राजू शेट्टी ने तीसरे मोर्चे परिवर्तन महाशक्ति का गुरुवार को ऐलान किया. जिसके बाद मविआ खेमे में खलबली मची है. मविआ के घटक दल उबाठा शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कह दिया कि, यह सरकार विरोधी वोटो में विभाजन की कारगुजारी है.
* अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा
तीसरे मोर्चे अर्थात परिवर्तन महाशक्ति के उपरोक्त तीनों प्रमुख नेताओं कडू, राजे, शेट्टी ने समर्थकों के साथ मराठवाडा में बेहिसाब बारिश से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष खेतों में जाकर आकलन किया. पुणे में दोबारा बैठक आहूत किए जाने की जानकारी देते हुए राजू शेट्टी ने बताया कि, न्यूनतम समान कार्यक्रम पर विचार और निर्णय होंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि, कुछ मुद्दे छोडने पडेंगे. शेट्टी ने दावा किया कि, हम तीसरा मोर्चा नहीं है तो अब तक महाराष्ट्र में सत्ताधारियों ने क्या किया है, कितने दीए लगाए हैं, सभी ने देखा है. आगामी चुनाव में बडा परिवर्तन करने के लिए हम एकत्र आ रहे है. अपना या सौतेला के विवाद में हमें नहीं पडना है. यह तो जगप्रसिद्ध है. चिमटीभर करना और मुठ्ठीभर बताना, इन लोगों का काम है. किसानों को उसका फटका लगा है. चुनाव से पहले दोनों नेताओं जरांगे और आंबेडकर को तीसरी आघाडी में लाने के प्रयास होंगे.