अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार
विधानसभा चुनाव के बाद शुरू होगा संसद का शीत सत्र
दिल्ली/दि.9- राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. जिसके बाद संसद का शीत सत्र अधिवेशन दिसंबर महिने के दुसरे सप्ताह में शुरू होने का आशंकाए जातायी जा रही है. वैसे ही सत्र का समापन क्रिसमत त्यौहार के पहले-पहले खत्म होने की बात भी सुत्रों व्दारा दी जा रही है.
अधिवेशन में आईपीसी, सीआरपीसी, व अन्य कानूनों को अमल में लाने के लिए तीन महत्वपूर्व विधेयक को प्रस्तुत किया जाएगा.