देश हित में पीएम मोदी के साथ
उध्दव ठाकरे का बडा बयान

* विदेश से लौटे, मीडिया से संवाद
मुंबई/ दि. 17 – शिवसेना उबाठा के प्रमुख उध्दव ठाकरे ने आज कहा कि देश पर संकट आया है तो हम कायम प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे. ठाकरे हाल ही में विदेश से लौटे हैं. पहलगाम हमले के समय पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे विदेश में थे. जिससे इस प्रकरण पर उनका कोई बयान ा नहीं आया था.
ठाकरे ने शिवसेना भवन में पार्टी सांसद, विधायक, प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. उस समय उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से भले ही वैचारिक मतभेद रहे हो, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हैं. भारत पर संकट आता है तो हम प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे. ठाकरे ने एक देश एक चुनाव नीति पर अध्ययन के लिए समिति का महाराष्ट्र दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चुनाव पारदर्शी रूप से होने चाहिए. जब चुनाव होते है तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को प्रचार में नहीं उतरना चाहिए, इस मत के वे हैं. उन्होंने पार्टीजनों को महापालिका चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया.