बेटे ने दोस्त की सहायता से पिता को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

गढचिरोली/दि.3 – समिपस्थ चार्मोशी तहसील के बामणपेठ जंगल में विगत दिनों मिली एक व्यक्ति की सडीगली लाश के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया और इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की शिनाख्त रेवनाथ लक्ष्मण कोडापे (55, मार्कंडा देव, तह. चार्मोशी) तौर पर की. साथ मृतक के बेटे आकाश कोडापे (29) व उसके दोस्त लखन मडावी (25) को हत्या के मामले में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक मार्कंडादेव के यात्री निवास में मजदूरी का काम करनेवाले कोडापे पिता-पुत्र में आए दिन पैसों को लेकर झगडा हुआ करता था. विगत 15 अप्रैल को भी दोनों बाप-बेटे में जमकर झगडा हो गया. इसके चलते आकाश ने अपने पिता की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी थी. पश्चात अपने दोस्त लखन मडावी को जीप लेकर बुलाया, उसमें शव को डालकर बामणपेठ के जंगल परिसर ले जाया गया. जहां पर शव को फेंककर दोनों ही वापिस लौट आए. इसके अगले दिन आकाश ने अपने पिता के लापता रहने की शिकायत चार्मोशी पुलिस थाने में दर्ज कराई. इसके करीब 15 दिन बाद 30 अप्रैल को पुलिस ने वामनपेठ के जंगल से एक सडेगले शव को बरामद किया था. जिसकी जानकारी मिलते ही आकाश डय गया कि, अब उसकी करतूत का भंडाफोड हो जाएगा और वह पकडा जाएगा. इसी भय के चलते आकाश ने 1 मई को आत्महत्या करने के इरादे से चिचडोह बैरेज में छलांग लगाई. हालांकि, ऐसा करने से पहले आकाश ने अपने रिश्तेदार को फोन कर दिया था. जिसके चलते उसे चिचडोह बैरेज से सकुशल बचा लिया गया. पश्चात उसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अपने पिता की हत्या की बात कबूल की. जिसके चलते आकाश सहित उसके दोस्त लखन मडावी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पता चला है कि, रेवनाथ कोडापे की पत्नी का कुछ अरसा पहले निधन हो गया था और वे अपने दो बेटों के साथ रहा करते थे. जिसमें से सालभर पहले आकाश का विवाह हुआ था. लेकिन आकाश ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता को मार डाला. जिसे पुलिस ने पकड लिया है. वहीं अब घर में आकाश की पत्नी और उसका छोटा भाई रह गए है. साथ ही छोटे से झगडे की वजह से पूरा परिवार उद्धवस्त हो गया है.