अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

गाज गिरने से महिला की मौत

कुटकी खेत परिसर की घटना

वर्धा/दि.19 – समिपस्थ हिंगणघाट तहसील अंतर्गत कुटकी खेत परिसर में काम कर रही एक महिला की आसमानी गाज की चपेट में आकर मौत हो गई. यह घटना रविवार की दोपहर तीन बजे घटित हुई. मृतक महिला की शिनाख्त अश्विनी नामदेव पांगुल (35) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक वडनेर, के निकट कुटकी खेत परिसर में रविवार की दोपहर अचानक ही बिजली की तेज गडगडाहट के बीच बारिश शुरु हुई. इस समय अश्विनी पांगुल नामक महिला अपने पति नामदेव, बेटे सुमंत व बहू निकिता के साथ खेत में काम कर रही थी. इस वक्त नामदेव पांगुल डवरणी व सुमंत पांगुल फवारणी कर रहे थे. वहीं अश्विनी व निकिता खेत में घास के गठ्ठर बांध रही थी, तभी दोपहर 3 बजे के आसपास आसमान से कडकडाती हुई बिली सीधे अश्विनी पांगुल पर आकर गिरी. जिसके झटके से अश्विनी पांगुल की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना सुमंत पांगुल द्वारा दिये जाते ही वडनेर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.

Related Articles

Back to top button