अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

लक्झरी बस की टक्कर से महिला की मौत

वर्धा /दि.11- वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील में नागपुर-हैदराबाद मार्ग पर शेंडगांव चौराहे पर नागपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार लक्झरी बस ने रास्ते से पैदल गुजर रही महिला को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया. जिससे उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पता चला कि, हलदगांव में रहने वाली 55 वर्षीय सुधाबाई झाडे नामक यह महिला पास ही चल रहे पुल के निर्माणकार्य पर सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करने वाले अपने पति माणिक झाडे के लिए भोजन का डिब्बा पहुंचाने जा रही थी. तभी रास्ता पार करते समय वहां से गुजर रही निजी ट्रैवल्स की लक्झरी बस ने सुधा झाडे को जोरदार टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया.

Back to top button