अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत

वाशिम-कलमनुरी मार्ग पर हुआ हादसा

हिंगोली/दि.27 – वाशिम-कलमनुरी मार्ग पर भोगांव खेत परिसर में एक तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते गुलाबी मुन्नीवाले (55, गारमाल) नामक बकरी चरानेवाली महिला की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा आज दोपहर साढे 12 से 1 बजे के दौरान घटित हुआ. हादसे में कार चालक को भी चोटे आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गारमाल निवासी गुलाबी मुन्नीवाले दोपहर के वक्त बकरियां चराने हेतु भोगांव खेत परिसर में जा रही थी, तभी वाशिम से कलमनुरी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मारी. जिसकी वजह से बुरी तरह घायल गुलाबी मुन्नीवाले की मौत हो गई. वासंबा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button