भूतबाधा का डर दिखाकर महिला से 12 लाख रुपयों की लूट
घर पर पूर्वजों की अशांत आत्मा का साया रहने का दिखाया था भय
नागपुर/दि.27 – घर पर पूर्वोजों की अशांत आत्माओं के साथ ही ब्रह्मराक्षस का प्रभाव रहने का भय दिखाते हुए तंत्र-मंत्र से उन्हें भगा देने की बात कहकर तीन भोंदू बाबाओं ने एक महिला से नगद रकम व सोने-चांदी के आभूषण मिलाकर करीब 12 लाख रुपयों का माल लूट लिया. जिसकी जानकारी मिलते ही अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्यों ने दो आरोपियों को पकडकर हुडकेश्वर पुलिस के हवाले किया. साथ ही हुडकेश्वर थाने में ईश्वर उर्फ इंद्र पप्पू शर्मा (35), सुनील पप्पू शर्मा (38) तथा साहित चिंरजीलाल भार्गव (19, सभी ओमकार नगर निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में रश्मी विजय पानगुडे (38, बैंक कालोनी, मानेवाडा रोड) का विवाह प्रज्ञदीप बोरकर के साथ हुआ था और कुछ ही दिनों मेें दोनों के बीच झगडे होने शुरु हो गए थे. इसके चलते पति ने रश्मी को उसके मायके लाकर छोड दिया था. साथ ही रश्मी ने भी अपने पति के खिलाफ पारिवारिक हिंसा व प्रताडना की शिकायत दर्ज कराई थी. वर्ष 2003 में रश्मी के पिता का निधन हुआ था और 2021 में मां की भी मौत हो गई. रश्मी की छोटी बहन दिप्ति सावंत भी नागपुर में ही रहती है. वर्ष 2018 से रश्मी और उसके पति का समुपदेशन चल रहा था. इसी दौरान किसी परिचित ने उसे ईश्वर शर्मा के बारेे में बताया. जिसने पूजापाठ व तंत्र-मंत्र के जरिए भूतबाधा दूर करने की बात कहीं साथ ही रश्मी के घर पर आने के लिए उससे 20 हजार रुपए फीस ली. पश्चात रश्मी के घर का निरीक्षक करते हुए घर पर प्रेतबाधा रहने की बात कही और पूजा-पाठ करते हुए भूतों को भगाने के लिए विगत 4 वर्षों के दौरान अलग-अलग समय पर रश्मी से 6.33 लाख रुपए वसूल किए और उसके 5.55 लाख रुपए मूल्य वाले सोने के गहने भी लेकर गए. इसके पश्चात शुक्रवार को ईश्वर शर्मा ने एक बार फिर रश्मी को फोन किया तथा उसकी मां की आत्मा को मुक्त करने हेतु पूजा करने की बात कहते हुए पूजा के लिए 50 ग्राम से अधिक सोना लगने की बात कही. लेकिन रश्मी के पास अब न पैसे बचे थे और न ही आभूषण, तो उसने अपनी बहन दीप्ति से गहने मांगे और दीप्ति द्वारा वजह पूछे जाने पर पूरी कहानी समझाई. जिसके बाद दीप्ति ने इसकी जानकारी अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति को दी. उधर दोपहर 12 बजे के आसपास ईश्वर शर्मा और साहिल भार्गव सोना लेने के लिए मानेवाडा स्थित वैरागडे अस्पताल के पास पहुंचे, तो उन्हें समिति के सदस्यों ने पकड लिया तथा हुडकेश्वर पुलिस के हवाले किया. जहां पर पुलिस ने जालसाजी सहित जादूटोना प्रतिबंधककानून की धाराओं के तहत दोनों को गिरफ्तार किया. साथ ही तीसरे आरोपी सुनील शर्मा की तलाश करनी शुरु की.