अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्राजक्ता माली की शिकायत पर महिला आयोग गंभीर

राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिये

मुंबई /दि.30- बीड जिलांतर्गत मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में राज्य के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक सुरेश धस ने अभिनेत्री प्राजक्ता माली के नाम का उल्लेख किया था और कहा था कि, परली में इवेंट मैनेजमेंट पॉलिटिक्स का अलग ही पैटर्न है और यहां पर कई बडे-बडे सेलिबे्रटीज आते है. साथ ही विधायक धस ने कुछ महिला कलाकारों के नाम भी लिये थे. जिनके अभिनेत्री प्राजक्ता माली के नाम का भी समावेश था. जिसके बाद प्राजक्ता माली ने राज्य महिला आयोग के पास शिकायत की थी. जिसे गंभीरता से लते हुए महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देष दिये है.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने इस बारे में अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि, यह पूरा मामला बेहद गंभीर स्वरुप का है और इससे एक महिला की प्रतिष्ठा को बाधा पहुंचती है. जिसके चलते राज्य महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त को इस मामले में त्वरित जांच व कार्रवाई करने के निर्देश दिये है.

* वाल्मिक कराड के सभी बैंक खाते हुए सीज
वहीं दूसरी ओर सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में नाम उछलने के बाद लगातार फरार चल रहे वाल्मिक कराड की खोज हेतु अपराध अन्वेषण विभाग यानि सीआईडी ने नौ पथक तैयार किये है तथा वाल्मिक कराड के खिलाफ फिरौती का मामला भी दर्ज किया है. वहीं अब सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से जारी आदेश के अनुसार वाल्मिक कराड और उसके रिश्तेदारों के सभी बैंक खातों को सीज करने के साथ ही कराड सहित फरार रहने वाले आरोपियों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. साथ ही साथ वाल्मिक कराड की पत्नी के साथ सीआईडी का दल लगातार पूछताछ कर रहा है और कराड के स्कॉर्पियो वाहन में बरामद हुए मोबाइल को जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक स्कॉर्पियो वाहन से बरामद हुए दोनों मोबाइल में काफी महत्वपूर्ण डेटा व वीडियो हासिल हुए है.

Back to top button