अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इवीएम की पूजा, चाकनकर के विरूध्द अपराध दर्ज

पुणे/ दि. 7- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर द्बारा मतदान से पहले इवीएम की पूजा करना और उसका वीडियो जारी करने के कारण सिंहगढ थाने में अपराध दर्ज किए जाने का समाचार है.
उधर विपक्ष के नेता अंबादास दानवे से ढाई करोड के बदले में इवीएम हैक कर बताने की धमकी देनेवाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम मारोती ढाकने हैं. दानवे के भाई की शिकायत पर पुलिस ने उसे बंदी बनाया.
रायगढ में कई बूथों के बाहर रक्तदान शिविर लगाए गये थे. मतदान पश्चात कई लोगों ने रक्तदान किया. किसी किसी ने वोटिंग से पहले रक्तदान किय. एक ही दिन दो श्रेष्ठ दान करने की बात उन्होंने कही.
सोलापुर में राम सातपुते और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मतदान केंद्र के बाहर तीखी झडप हो गई. पुलिस को बुलाना पडा. महाराष्ट्र में दोपहर तक 42. 63 प्रतिशत वोट पडे थे. जबकि देश के अन्य हिस्सों का मतदान प्रतिशत अच्छा रहा.
सांगोला में युवक के इवीएम को आग लगा द. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button