अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पार्थ पवार को वाय प्लस सिक्युरिटी

अनेक ने खडे किए प्रश्न

पुणे/दि. 23 – लोकसभा चुनाव का अगला चरण इसी सप्ताह 26 अप्रैल को है. राजनेताओं के दौरे और कार्यक्रम बढ गए है. इस बीच खबर आ रही है कि, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के सुपुत्र पार्थ पवार को वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी गई है. इस पर कई लोगों ने सवाल उपस्थित किया है. बता दे कि, पार्थ पवार बारामती में माताजी सुनेत्रा पवार के फेवर में जोरदार प्रचार में लगे है. इसी दौरान पवार को वाय प्लस श्रेणी की पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए जाने की जानकारी उजागर हुई.
पार्थ पवार बारामती में प्रचार के लिए घूम रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. उनका मिलने-मिलाने और संवाद का कार्यक्रम चरम पर है. राकापा में सीधी फूट के कारण अजीत पवार और उनके परिवार में कुछ प्रमाण में नाराजी है. शरद पवार को माननेवाला एक बडा वर्ग बारामती में है. जिससे कोई अनुचित घटना न हो, इसके लिए पार्थ पवार को वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. चार दिन पहले ही निर्णय किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, चुनाव को देखते हुए पुलिस पर कामकाज का अतिरिक्त भार है. ऐसे में पार्थ पवार की सुरक्षा बढाए जाने से प्रश्न उठाए जा रहे हैं. बता दे कि, पार्थ 2014 में मावल क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हार गए थे.

Related Articles

Back to top button