अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

यवतमाल के उद्योजक की धामणगांव स्टेशन पर मौत

सेवाग्राम एक्सप्रेस में चढते समय पांव फिसला

* ट्रेन की चपेट में आकर हुई मृत्यु
* निखिल दिलीप सराफ के तौर पर शिनाख्त
धामणगांव रेलवे/दि.26 – स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर सेवाग्राम एक्सप्रेस पकडने की हडबडी के दौरान पांव फिसलकर ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना मंगलवार रात 11 बजे के आसपास घटित हुई. पश्चात मृतक की शिनाख्त यवतमाल निवासी उद्योजक निखिल दिलीप सराफ (45) के तौर पर हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल निवासी उद्योजक निखिल सराफ मुंबई जाने हेतु सेवाग्राम एक्सप्रेस पकडने के लिए मंगलवार की रात धामणगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और उनका इस ट्रेन के ए-1 कोच में आरक्षण था. रात 11 बजे जैसे ही यह ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर आई तो निखिल सराफ अपने डिब्बे में चढने का प्रयास करने लगे. लेकिन ट्रेन में चढते समय उनका संतुलन बिगड गया और वे नीचे गिरने के साथ ही ट्रेन की चपेट में भी आ गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा जीआरपी के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया. साथ ही मामले की जांच शुरु की गई.
निखिल सराफ के धामणगांव रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही यवतमाल शहर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. निखिल सराफ के परिवार में पत्नी व 9 वर्षीय बेटा रहने की जानकारी है. साथ ही पता चला है कि, निखिल सराफ के पास करीब 150 एकड खेती थी और वे लैंड डेवलपमेंट का काम भी किया करते थे. साथ ही वे अपने मित्र मुकेश भूतडा के साथ खरीदी संबंधि किसी काम के लिए धामणगांव रेलवे स्टेशन से सेवाग्राम एक्सप्रेस में सवार होकर मुंबई जाने हेतु निकले थे. परंतु चलती ट्रेन पकडने के चक्कर में उनका संतुलन बिगड गया और वे ट्रेन से नीचे गिरकर रेलगाडी की चपेट में आ गए.

Back to top button