यवतमाल पुलिस के हत्थे चढा 5 चोरों का गिरोह
चोरी की 8 वारदातों का हुआ खुलासा
यवतमाल /दि.29- यवतमाल शहर में विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है. यदि किसी घर पर ताला लगा हुआ है, तो उस घर में निश्चित तौर पर चोरी होगी. इतनी दहशत चोरो ने शहर में निर्माण कर रखी है. ऐसे मामलों को देखते हुए अवधुतवाडी पुलिस ने पेशेवर चोरों की दहशत को खत्म करने हेतु एक गिरोह के 5 सदस्यों को हिरासत में लिया है. जिनके जरिए चोरी के 8 मामलों का पर्दाफाश हुआ है. साथ ही साढे 4 लाख रुपए का माल भी बरामद किया गया है. पकडे गये चोरो के नाम रामेश्वर उर्फ गोल्या जोमिवाडे (21, एकलव्य नगर), रेशम गेडाम (24, दारव्हा रोड), अविनाश उर्फ डोमा लंगोटे (26, मोठे वडगांव), आकाश लंगोटे (20, मोठे वडगांव) तथा वंश लंगोटे (20, नाका पार्डी) बताये गये है.
पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये इन चोरों ने पहले तो इधर-उधर की बाते करते हुए टालमटोल वाले जवाब दिये. लेकिन जब पुलिस ने थोडी सख्ती के साथ पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी के 8 मामलों की कबूली देने के साथ ही 3 दुपहिया, लैपटॉप, सोने-चांदी के गहने, 19 मोबाइल, दो कैमरे, पानी की मोटर व नगद रकम सहित कुल 4 लाख 50 हजार रुपयों के माल की बरामदगी भी दी. चोरो के इस गिरोह से अन्य वारदातों तथा गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है.